पूराबाजार, अयोध्या। भगवान राम के एक अनोखे भक्त युवा राम बाबू ने कड़ी धूप की परवाह न करते हुए ग्राम सिरसा जिला धनबाद से चार राज्यों के करीब 1600किलोमीटर के लम्बे सड़क मार्ग के पैदल यात्रा के 24वें दिन 24 सितंबर को भोर में पूराबाजार विकास खण्ड के बाकरगंज बाजार पहुंचने पर पैदल यात्री रामभक्त का सनातनियों ने जोरदार एवं यादगार स्वागत किया ।
सनातन धर्म की एकता और अखण्डता का संदेश देने के लिए पदयात्रा पर निकले करीब तीस वर्षिय गो सेवा प्रमुख (आरएसएस)सिरसा विद्यासागर कालोनी धनबाद निवासी रामबाबू ने बताया कि वे आज करीब 700 किलोमीटर की सड़क पर पैदल यात्रा कर सायं अयोध्या धाम पहुँचने पर पहले सरयू मईया में डुबकी लगा कर स्नान-ध्यान करने के उपरांत पहले हनुमानगढ़ी पर हनुमत का दर्शन कर श्रीराम का दर्शन करेगें ।
हाथ में रामध्वज, मुँह में राम का नाम लिए 31अगस्त को अपने घर सिरसा (धनबाद) से रामबाबू ने पैदल यात्रा की शुरुआत की । सिरसा से काशी , काशी से अयोध्या , अयोध्या से हरिद्वार , हरिद्वार से ऋषिकेश फिर ऋषिकेश से केदारनाथ बाबा धाम तक का सफर तय करना है। उन्होनें बताया कि वे करीब 30किलोमीटर रोज पैदल चलते हैं ।
बाकरगंज के बसअड्डे पर पहुंचने पर रघुनाथ सेठ के अगुवाई में आनंद , कृष्णा , कुलपति गुड्डू , प्रभुनाथ , हरिओम ,शंकर जायसवाल एवं प्रदीप श्रीवास्तव ने अंगवस्त्र पहना कर जोरदार स्वागत किया l