अयोध्या। उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेशशर्मा शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने लता मंगेशकर चौक के समीप स्थित शुक्लमंदिरट्रस्ट द्वारा आयोजित मंदिर के जीर्णोद्धार एवं नवनिर्माण के धार्मिक अनुष्ठान में सहभागिता की। कार्यक्रम में उन्होंने श्रद्धाभाव से पूजा-अर्चना कर जनमानस के कल्याण की कामना की।
डॉ. शर्मा ने कहा, कि “दुखकीघड़ीमेंकेवलबयाननहीं, ठोसकार्यऔरनियोजनमहत्वपूर्णहोताहै।भारतनेपाकिस्तानकोआर्थिक, सामाजिकऔरराजनयिकस्तरपरअंतरराष्ट्रीयनियमोंकेतहतकठोरसंदेशदियाहै।पानीरोकागया, समझौतातोड़ागया, दूतावासोंसेअधिकारियोंकोवापसबुलायागया यहां से वापस भेजा गया है।पाकनागरिकोंकोभारतछोड़नेकेलिएकहागया।यहवैश्विकमंचपरसबसेसख्तकार्रवाइयोंमेंसेएकहै।आतंकीठिकानोंपरकार्यवाहीकोपूरीदुनियानेदेखाहै।कहा कि आतंकी को सहयोग देने में जिसपर संदेह था उसके घर को ध्वस्त होते हुए पूरी दुनिया ने देखा है। उन्होंने आतंकी घटना में दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना की।
उन्होंने कहा कि अयोध्याअबधर्मिकपर्यटनकाआधुनिककेंद्रबनचुकीहै। डबलइंजनसरकारकेप्रयासोंसेअयोध्याएकनवीनतमनगरीकेरूपमेंउभरीहै, जोअबविश्वस्तरपरआकर्षणकाकेंद्रबनगईहै।हजारोंवर्षोंतकइसकीयहछविबनीरहेगी।