◆ अभियान की रूपरेखा तैयार कर 5 दिसंबर तक भेजी जानी है सीएमओ को रिपोर्ट
मिल्कीपुर, अयोध्या। पल्स पोलियो अभियान के तहत मिल्कीपुर में शून्य से 5 साल के नौनिहालों को पोलियो की ड्रॉप पिलाए जाने की शुरुआत आगामी 10 दिसंबर से होगी। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पल्स पोलियो अभियान के तहत मिल्कीपुर में शून्य से 5 साल के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयारी में जुट गया है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सभी सीएचसी अधीक्षकों को पल्स पोलियो अभियान पिलाए जाने की रूपरेखा तैयार करके 5 दिसंबर तक सीएमओ को भेज दिया जाना है। अभियान में आशा बहुओं, विभागीय सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी सहित एएनएम की टीम बनाई गई है। जिसमें टीम के लोगों द्वारा घर-घर जाकर पांच साल तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जानी है। सीएचसी अधीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि आगामी 10 दिसंबर से पांच साल तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सभी ग्राम पंचायतों के प्राथमिक विद्यालयों पर बूथ बना कर सभी बच्चों को दवा पिलाया जाना है।