Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या मिल्कीपुर में हापुड़ की घटना को लेकर अधिवक्ताओं का तीसरे दिन भी...

मिल्कीपुर में हापुड़ की घटना को लेकर अधिवक्ताओं का तीसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन रहा जारी

0

मिल्कीपुर, अयोध्या। हापुड़ में वकीलों पर हुई लाठी चार्ज व गाजियाबाद में अधिवक्ता चेंबर में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या किए जाने का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस प्रशासन से नाराज मिल्कीपुर तहसील के आक्रोशित अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। बार एसोसिएशन मिल्कीपुर के अध्यक्ष पवन शुक्ला की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री को संबोधित अपनी मांगों का एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है।
बताया गया कि बीते 20 अगस्त को जनपद गाजियाबाद की तहसील में अधिवक्ता चेंबर में मनोज चौधरी की गोली मारकर निर्मम हत्या किए जाने तथा 29 अगस्त को हापुड़ में पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक अकारण अधिवक्ताओं व महिला अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज किए जाने का मामले को लेकर पूरे प्रदेश में अधिवक्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। वही बार एसोसिएशन मिल्कीपुर के अधिवक्ताओं ने तीसरे दिन भी कार्य बहिष्कार करके विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित अपनी आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीम राजीव रत्न सिंह को सौंपा है। जिनमें प्रमुख मांगे गाजियाबाद की तहसील में अधिवक्ता चेंबर में मनोज चौधरी की गोली मारकर हत्या करना, हापुड़ में पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक अधिवक्ताओं व महिला अधिवक्ताओं पर बिना किसी कारण लाठी चार्ज किया जाना, हापुड़ में घटना के समय तैनात जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी का तत्काल स्थानांतरण, घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिया जाए, हापुड़ घटना में शामिल जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की जाए, अधिवक्ता प्रोटक्शन बिल लागू किया जाए, 3 दिन के अंदर कार्रवाई की जाए तथा घटना की न्यायिक जांच कराई जाए शामिल रही। इस मौके पर उपाध्यक्ष राजेंद्र चौरसिया, मंत्री बृजेश मिश्रा, दयानंद पाण्डेय, खुशीराम पाण्डेय, अमरजीत सिंह, जितेंद्र सिंह ,महेंद्र सिंह, हरि शरन तिवारी, संदीप शुक्ला, अरुणेश त्रिपाठी, बृजेश पाण्डेय सुनील शुक्ला, शंभू नाथ तिवारी, राशिद हुसैन, किशोर तिवारी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version