Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में प्रदर्शन, पाकिस्तान के खिलाफ फूटा आक्रोश

पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में प्रदर्शन, पाकिस्तान के खिलाफ फूटा आक्रोश

0

अयोध्या। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में रविवार को अयोध्या के सिविल लाइन स्थित फैव्वारा चौराहे पर सहकारी सभा के सभापति अंकुर सिंह और भाजपा नेता जितेन्द्र दूबे मिण्टू प्रधान के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और तिरंगा लहराकर देश की एकता और अखंडता का संदेश दिया।

प्रदर्शन के दौरान सहकारी सभा के सभापति अंकुर सिंह ने कहा, “देश अब आतंकवाद के खिलाफ और अधिक कठोर रुख अपनाएगा। पहलगाम की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को उसकी भाषा में जवाब दिया जाए।”

भाजपा नेता जितेन्द्र दूबे मिण्टू प्रधान ने कहा, “आतंकवाद मानवता का दुश्मन है। पहलगाम जैसी कायराना हरकतें हमारे सैनिकों और नागरिकों के हौसले को कमजोर नहीं कर सकतीं। हम सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के समूल नाश के लिए पूरी तरह एकजुट हैं।”

प्रदर्शन में अखिलेश चतुर्वेदी, निपेन्द्र सिंह डब्बू, अरूण मिश्र, अविनाश कुमार, श्याम बाबू निषाद, रोहित निषाद, अमन चौरिसया सहित  बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, युवा और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। हाथों में तिरंगा लिए कार्यकर्ताओं ने ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’, ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’ के नारे लगाते हुए आतंक के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया। प्रदर्शन के अंत में आतंकी घटना में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version