◆ भूमि पूजन कर शुरू कराया लाभार्थी के आवास का निर्माण
◆ पत्रावलियों के रखरखाव पर व्यक्त की नाराजगी, बेहतर ढंग से रखने का निर्देश
कुमारगंज, अयोध्या । परियोजना निदेशक राम प्रकाश सिंह द्वारा ब्लाक अमानीगंज मुख्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में मनरेगा सेल में रखी पत्रावलियों के रख-रखाव पर नाराजगी जाहिर करते हुए बेहतर ढंग से रखने का निर्देश दिया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गांव में समूह का गठन कर ऑनलाइन फीडिंग करवाने का संबंधित को निर्देश दिया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जो भी शौचालय अधूरे हैं उनको जल्द से जल्द पूर्ण कराने को बीडीओ को निर्देशित किया।
निरीक्षण के बाद ब्लॉक सभागार में ग्राम पंचायत सचिवों, मनरेगा कर्मियों व ब्लाक के अन्य कर्मियों के साथ बैठक की। पीडी ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री आवास योजना में चयनित लाभार्थियों को जल्द से जल्द आवास निर्माण शुरू कराने को कहा। उन्होंने बताया कि पूरे जनपद में मुख्यमंत्री आवास के 558 और प्रधानमंत्री आवास के 234 पात्र लाभार्थियों का चयन हुआ है। जनपद में चयनित आवास के सभी लाभार्थियों को 40 हजार रूपये की प्रथम किस्त सभी के खाते में भेज दी गई हैं। अमानीगंज ब्लाक में 111 मुख्यमंत्री आवास और 34 प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों का चयन हुआ है और सभी को प्रथम किस्त खाते में भेजी जा चुकी है।
बैठक के बाद अधिकारी अमानीगंज ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत पालपुर गांव पहुंचे जहां मुख्यमंत्री आवास योजना की महिला लाभार्थी नीलमा पत्नी रामू के घर पहुंच कर, मंत्रोच्चारण के साथ भूमि का पूजन कर आवास का निर्माण कार्य शुरू कराया।
पालपुर ग्राम पंचायत सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास के दस और प्रधानमंत्री आवास के एक पात्र लाभार्थियों का चयन हुआ है। परियोजना निदेशक और खंड विकास अधिकारी अमानीगंज की मौजूदगी में लाभार्थी के घर पहुंच कर हवन पूजन के बाद निर्माण कार्य शुरू कराया गया है। बाकी अन्य लाभार्थियों के आवास निर्माण हेतु मार्किंग भी कराई गई।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अमानीगंज सुरेंद्र सिंह राणा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमानीगंज, ग्राम पंचायत सचिव, जॉइंट खंड विकास अधिकारी आनंद कुमार श्रीवास्तव, ब्लॉक कर्मचारी, ग्राम प्रधान तथा ग्रामवासी मौजूद रहे ।