लखनऊ। अयोध्या कायस्थ विकास संस्थान के द्वारा चलायी जा रही भगवान चित्रगुप्त की आरती के कार्यक्रमों की श्रंखला के तहत काशी विश्वनाथ में आयोजन हुआ। कार्यक्रम सारनाथ के जिलाध्यक्ष अनुराग श्रीवास्तव के आवास पर सम्पन्न हुआ। संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चन्द्र मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि 5 मई 2022 को अयोध्या स्थित उनके आवास पर कायस्थ विकास संस्थान के द्वारा भगवान चित्रगुप्त की स्तुति एवं आरती व हनुमान चालीसा का कार्यक्रम गुरुवार को सम्पन्न हुआ।
उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम के बाद हर गुरुवार को संगठन के द्वारा भगवान चित्रगुप्त की आरती की जाती है। इसी कार्यक्रम के तहत बनारस में पहली आरती का आयोजन किया गया था। अब यहां भी आरती का कार्यक्रम अनवरत जारी रहेगा। उन्होने बताया कि संगठन के द्वारा समाज को जागरुक करने का कार्य किया जाता है। इसके साथ में गरीब कन्याओं की शादी करायी जाती है। देशहित व राजनैतिक हित में संगठन कार्य करता है।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि कायस्थ समाज के शैक्षिक, आर्थिक व अन्य उत्थान के विषय पर संगठन कार्य करता है। आपसी संवाद बढ़ाने के लिए भगवान चित्रगुप्त की आरती व हनुमान जी की आरती का कार्यक्रम किया जाता है। यह कार्यक्रम किसी न किसी परिवार के बीच कराया जाता है। जिससे हमारी पहुंच उस परिवार तक हो सके तथा वहां चर्चाओं के माध्यम से समाज के हित व राष्ट्रहित के विषय में चर्चा की जा सके। इस कार्यक्रम के तहत 69 अयोध्या में 59 परिवारों परिवारों के बीच आरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 60 वां बाबा भोलेनाथ की नगरी बनारस में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के आयोजन से आध्यात्मिक उर्जा मिलने के साथ समाज को दिशा भी मिलती है।
इस अवसर पर बनारस जिलाध्यक्ष अमित आनंद, अनुराग श्रीवास्तव महामंत्री, हरिशंकर सिन्हा, राहुल सिन्हा, अतुल श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव, प्रखर श्रीवास्तव, लकी श्रीवास्तव, निखिता श्रीवास्तव, मीना श्रीवास्तव, अनीता श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, निषी श्रीवास्तव, राजीव सिन्हा, आशू श्रीवास्तव, अरविंद श्रीवास्तव, देवेन्द्र पंकज, ईशान शरन श्रीवास्तव व राष्ट्रीय पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव व अभय श्रीवास्तव, महामंत्री प्रतीक श्रीवास्तव, प्रवक्ता चन्द्र मोहन श्रीवास्तव जय प्रकाश श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, रामू श्रीवास्तव, स्पनिल श्रीवास्तव, जय श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में समाज के लोग आरती में सम्मलित हुए।