Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या जनसंचार अनुसंधान के अंतर्राष्ट्रीय संघ के चुनाव में 73 प्रतिशत वोट हासिल...

जनसंचार अनुसंधान के अंतर्राष्ट्रीय संघ के चुनाव में 73 प्रतिशत वोट हासिल कर प्रो0 गोविन्द बने उपाध्यक्ष

0

अयोध्या । बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय केंद्रीय विश्वविद्यालय के जनसंचार और पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. गोविंद जी पांडेय को जनसंचार अनुसंधान के अंतर्राष्ट्रीय संघ के उपाध्यक्ष पद के चुनाव में 73 प्रतिशत वोट हासिल किया। प्रो0 पांडेय 2024 से 2028 की अवधि के लिए की विजुअल कल्चर वर्किंग ग्रुप के उपाध्यक्ष बने रहेंगे।

     2024 में शुरु हुई इस चुनाव की प्रक्रिया मे तकरीबन नब्बे देशों के शिक्षाविदों ने विभिन्न रिसर्च ग्रुप के चुनाव मे भाग लिया। जिनमें जनसंचार अनुसंधान के अंतर्राष्ट्रीय संघ के 11 वर्गों और कार्य समूहों की नेतृत्व टीमों के लिए चुनाव आयोजित किए गए थे। मतदान की अवधि 14 मई को समाप्त हुई और चुनाव परिणाम मंगलवार को घोषित किया। इसमें निर्वाचित अधिकारी क्राइस्टचर्च, न्यूजीलैंड में सम्मेलन के दौरान महासभा में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करेंगे।

 प्रो0 पाण्डेय ने बताया कि मीडिया और संचार अनुसंधान के क्षेत्र में विश्वव्यापी पेशेवर संगठन है। चयन प्रकिया में 90 देशों के 2,800 से अधिक सक्रिय सदस्य एवं  80 से अधिक अनुभाग और कार्य समूह अध्यक्ष और प्रतिनिधि शामिल हुए। उन्होंने कहा कि इन चार सालो में विजुअल कल्चर को भारत मे बढ़ावा देने के लिए कार्य करेंगे। इस कार्य के लिए स्थानीय सरकार का भी समर्थन लिया जाएगा जिससे कि भारत की विलुप्त होती विसुअल कल्चर को भी पुनर्स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा।

      दूसरी ओर विभाग के शोध छात्रों ने बाबासाहेब भीम राव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता विभाग के लिए ये एक गौरव का क्षण बताया। इस विश्वस्तरीय संस्था मे बीबीएयू की ओर से प्रो गोविंद जी पाण्डेय भाग लेंगे। इससे विभाग मे शोध के स्तर को अन्तराष्ट्रीय स्तर तक पहुचाने मे मदद मिलेगी। विभागाध्यक्ष प्रो0 पाण्डेय की इस उपलब्घि पर विभाग के शिक्षक डॉ0 लोकनाथ, ड0 अरविन्द सिंह, डॉ0 महेंद्र कुमार पाधि सहित कर्मचारियों एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने बधाई दी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version