◆ आधुनिक सुविधाओं से युक्त पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे हुआ जनता को सर्मपित
अयोध्या। पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के पहले चरण का लोकार्पण तथा दो अमृत भारत व छह नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। प्रधानमंत्री ने रूमा-चकेरी-चंदारी तीसरी लाइन परियोजना, जौनपुर-अयोध्या-बाराबंकी दोहरीकरण परियोजना का हिस्सा तथा मल्हौर-डालीगंज रेल सैक्शन का दोहरीकरण और विद्युतीकरण को भी राष्ट्र को समर्पित किया ।
रेलवे स्टेशन पहुंचने पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री को रेलवे स्टेशन को पुर्नविकसित किए जाने को लेकर कराए गए कार्यो का ब्यौरा दिया। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, सांसद लल्लू सिंह, उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक, शोभन चौधुरी, मण्डल रेल प्रबंधक लखनऊ, डॉ॰ मनीष थपल्याल सहित रेलवे के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे ।
पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के पहले चरण का पीएम ने किया उद्घाटन
