◆ परिवहन प्रशिक्षण संस्थान से 11 ट्रकों पर निकलेंगी झांकियां
अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि दीपोत्सव – 2023 के लिए झांकियां बनना सोमवार से शुरू हो गयी है। 5 दिन के अन्दर झांकियां तैयार करने के निर्देश दिये गये है। जिसमें एडीएम सिटी सलिल कुमार पटेल, उपनिदेशक सूचना डा मुरलीधर सिंह को झांकियों की तैयारियों की समीक्षा करने के निर्देश दिये गये है।
परिवहन प्रशिक्षण संस्थान अयोध्या से 11 ट्रकों की झांकियां निकलेगी। झाकियां में जिसमें पुत्रेष्ठि यज्ञ एवं सबको सुरक्षा, भयमुक्त समाज, गुरूकुल शिक्षा एवं बच्चों का अधिकार, बेसिक शिक्षा, राम सीता विवाह एवं बेटियों के विवाह हेतु सरकार द्वारा की जा रही व्यवस्था, अहिल्या उद्वार एवं मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वालम्बन, 1090 एवं 1076 की सुविधा, पंचवटी, वन एवं पर्यावरण, रामेश्वरम सेतु एवं उ0प्र0 में पुलों का निर्माण, पुष्पक विमान एवं विज्ञान एवं प्रौद्यागिकी, बेहतर वायु कनेक्टिविटी, केवट प्रसंग एवं समाज कल्याण, राम दरबार एवं बेहतर कानून व्यवस्था, शबरी-राम मिलाप एवं महिला कल्याण, लंका दहन एवं अपराधियों एवं भूमाफियाओं के विरूद्व अभियान की झांकियां होगी।
जिलाधिकारी द्वारा दीपोत्सव के लिए 9 नवम्बर से 12 नवम्बर तक के लिए मेला को व्यवस्था हेतु मजिस्ट्रेटों को भी तैनात कर दिया गया है। जिसमें सीडओ अनिता यादव को रामकथा पार्क अयोध्या के सम्पूर्ण कार्य का प्रभारी बनाया गया है। व्यवस्था हेतु 5 दर्जन से ज्यादा जिला मजिस्ट्रेट का प्रभारी बनाया गया है। सभी नये अधिकारियों को अपने-अपने ड्युटी स्थल को देखने के निर्देश दिये गये है। सम्पूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था हेतु अपर जिलाधिकारी नगर व मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल को बनाया गया है।