अम्बेडकर नगर। पति की लंबी उम्र के लिए कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष चतुर्थी को मनाये जाने वाले करवा चौथ की तैयारी से जिला मुख्यालय सहित जिले के बाजार गुलजार है। जगह जगह सजी दुकानों से महिलाएं विभिन्न सामानों की खरीदारी कर रही है। आगामी बुधवार को सुहागिन महिलाएं सूर्योदय से चंद्रोदय तक निर्जला व्रत धारण कर वैवाहिक जीवन के सुखमय होने वा पति के लम्बी उम्र की कामना करेगी । सुहागिन महिलाये पति के दीर्घायु के लिए व्रत धारण करती है। इस महापर्व पर चन्द्रमा के साथ शिव पार्वती सहित भगवान गणेश देव, सेनापति कार्तिकेय की भी विशेष पूजा होती है। पर्व को लेकर महिलाओं में गजब का उत्साह है।व्रत की तैयारी में जुटी महिलाये करवा, लाई, चूरा, गटटा, सहित अन्य पूजन सामग्री की खरीद में मशगूल दिखी। बुधवार को महिलाये पूरी उत्साह व समर्पित भाव से व्रत धारण करेगी और चंद्रोदय के उपरान्त पूजन अर्चन करके व्रत को पूरा करेगी।