Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम – श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था कर रहा...

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम – श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था कर रहा है ट्रस्ट

0

अयोध्या। प्राण-प्रतिष्ठा में आने वाले श्रद्धालुओं व उसके बाद अयोध्या आने वाले श्रृद्धालुओं की सुविधाओं के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने योजना बनाना शुरू कर दिया है। ट्रस्ट ने अयोध्या आने वाले श्रृद्धालुओं के भोजन की व्यवस्था के लिए भंडारे की तैयारी शुरू कर दी है।

वीएचपी के प्रांत मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान अयोध्या में लगभग आठ हजार लोगों की आने की संभावना है। उसके बाद जनवरी व फरवरी माह में अयोध्या में कितने श्रृद्धालु आएंगे इसका आकलन करना करना मुश्किल है। इस देखते हुए ट्रस्ट की ओर से 45 से 50 स्थानों पर भंडारे की व्यवस्था की गईं है। जिसमें देशभर से संस्थाएं व एनजीओ सहयोग कर रही हैं। अयोध्या जंक्शन से लेकर अयोध्या कैंट तक स्थापित भंडारे के स्थल में चाय-नाश्ते से लेकर भोजन का इंतजाम किया जा रहा है। इसके लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version