◆ 11 व 12 मई को फैजाबाद तथा 15 व 16 मई को अम्बेडकरनगर में घर-घर जाकर कराएंगे मतदान
अयोध्या । लोक सभा चुनाव 2024 में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं का शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने हेतु घर-घर जाकर पोलिंग पार्टियां मतदान करायेंगे। जिले में विधान सभावार 20 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं। रूदौली में 4 पोलिंग पार्टियां, मिल्कीपुर व बीकापुर हेतु तीन-तीन तथा अयोध्या व गोसाईगंज हेतु पांच-पाचं पोलिंग पार्टियां बनायी गयी है। प्रत्येक पोलिंग पार्टी के साथ एक-एक माइक्रो आब्जर्वर व वीडियोग्राफर के साथ ही अपेक्षित पुलिस बल भी रहेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी नीतिश कुमार ने बताया कि जनपद में 54 फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 4 विधानसभा मिल्कीपुर, अयोध्या, बीकापुर, रूदौली में 11 व 12 मई को तथा 55-अम्बेडकर नगर लोकसभा की गोसाईगंज में की टीमें दिनांक 15 व 16 मई को घर-घर जाकर 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग तथा दिव्यांग मतदाताओं का निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करायेंगे।
उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए नियुक्त मतदान कार्मिक प्रशिक्षण स्थल साकेत महाविद्यालय पर बने सुविधा केन्द्र पर पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेंगे। इस हेतु विधानसभा वार सुविधा केन्द्र स्थापित कराये गये है। विधानसभा वार एक-एक टीमें लगायी गयी है प्रत्येक टीम के साथ एक-एक असिस्टेशन अधिकारी व एक-एक वीडियोग्राफर भी लगाये गये है।