Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या पीस कमेटी की बैठक में थाना प्रभारी ने बताए सुरक्षा के नियम

पीस कमेटी की बैठक में थाना प्रभारी ने बताए सुरक्षा के नियम

0

कुमारगंज, अयोध्या। कुमारगंज थाना परिसर में रविवार को आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा, दशहरा के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। थाना क्षेत्र के सभ्रांत व्यक्ति बैठक में शामिल हुए। थाना प्रभारी ने एक-एक कर सभी से विस्तृत रूप से जानकारी ली।


थाना परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक

थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने दुर्गा पंडाल, महिला सुरक्षा, आग से बचाव, विद्युत सप्लाई, मूर्ति विसर्जन आदि के बारे मे विस्तृत रूप से सभी को जानकारी देते हुए कहा कि पंडाल में लाइटिंग कार्य में कटे हुए तारों का उपयोग बिल्कुल न करें। कई बार विद्युत करंट से दुर्घटनाएं सुनने को मिलती हैं। दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों द्वारा महिला सुरक्षा और शान्ति माहौल बनाएं रखने हेतु पहले से ही रणनीति बना ले। थाना क्षेत्र में पूर्व से ही स्थापित की जाने वाली ही मूर्तियां स्थापित की जाएगी। यदि किसी को नई मूर्ति स्थापित करनी है। तो वह पहले उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर से अनुमति प्राप्त कर ले। यदि बिना अनुमति के किसी के द्वारा मूर्ति स्थापित की गईं तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने आगे कहा कि अश्लील गाने बिल्कुल न बजे धार्मिक आयोजन है धार्मिक गाने ही बजे। पुलिस लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रह कर दुर्गा पांडलो के अध्यक्ष और सदस्यों से वार्ता करती रहेंगी, यदि कहीं पर विवाद उत्पन्न होने की आशंका हो तो तत्काल डायल 112 व थाना के सीयूजी नम्बर तथा हल्का दरोगा को सूचना दे। पंडाल के पास यदि किसी के द्वारा शराब का सेवन किया गया हुआ मिला तो मशीन से जांच कर कार्रवाई भी की जायेगी। हमेशा की तरह इस बार भी सभी लोग शांति माहौल में शारदीय नवरात्र धूमधाम से मनाएं।

         इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष विकास सिंह, व्यापारी नेता बैजनाथ वैश्य, भाजपा नेता दिनेश कौशल, कांग्रेस नेता दिनेश शुक्ला, सभासद रवि सिंह, सन्तोष कुमार, प्रधान गण और क्षेत्र के सैकड़ो संभ्रांत लोग, तीनों चौकी के चौकी इंचार्ज तथा क्षेत्रीय पत्रकार आदि लोग भी मौजूद रहें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version