Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक को देश में मुख्य धारा से है जोड़ना –...

पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक को देश में मुख्य धारा से है जोड़ना – जयशंकर पाण्डेय

0

◆ सपा ने आयोजित किया प्रशिक्षण शिविर


अयोध्या। सपा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर एएलएस विद्यालय पूरे पहलवान बैसिंह में अयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामीनाथ वर्मा ने की। प्रशिक्षण शिविर में पूर्व विधायक व प्रदेश महासचिव जयशंकर पाण्डेय, पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा, छोटेलाल यादव, राम बक्श यादव, बलराम मौर्या प्रदेश सचिव, डा एमपी यादव प्रदेश सचिव, विजय बहादुर वर्मा, बाबूराम गौड़, चन्द्रभान यादव एडवोकेट हाईकोर्ट का स्वागत किया गया।


कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ता

पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय ने कहा कि देश में समाजवादी नेता डा राममनोहर लोहिया ने नारा दिया था कि सौ में पावैं पिछड़े साठ, सोशलिस्ट पार्टी ने गांठ बांधी और समाज को जीवन बनाने के लिए सप्त क्रांति का नारा दिया था। समाजवादी पार्टी सर्व समाज की पार्टी है इसी नारे की व्याख्या पीडीए है। समाज के पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक को देश में मुख्य धारा से जोड़ना है। आज देश में भाजपा ने पिछड़ों को मुख्य धारा से जोड़ने के बजाय हर प्रकार से तथा शिक्षा से भी काटने का कार्य किया है। उनका जो हक बनता है उसे भी नहीं दिया। 2024 के लोक सभा में सभी लोग संगठित होकर इस तानाशाह सरकार को उखाड़ फेकें।

छेदी सिंह ने प्रशिक्षण शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज संविधान को बचाने की जरूरत है। लीलावती कुशवाहा ने कहा कि भाजपा का असली नाम भारतीय झूठ पार्टी है। बलराम मौर्या ने कहा कि हमें समाजवादी पार्टी को मजबूत करना है जिससे लोकसभा का चनुव जीता जा सके।

कार्यक्रम का आयोजन पूर्व विधान सभा अध्यक्ष अशोक वर्मा एवं संचालन पूर्व महासचिव गयादीन यादव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गंगाराम कनौजिया, सुखदेव यादव, अजय शंकर बीडीसी, विनय वर्मा, वेद प्रकाश गौड़, इन्द्रपाल यादव, रामनिहोर यादव, राम तिलक गौड़, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव चिन्टू सागर, सूबेदार यादव, प्रधान राम शंकर वर्मा, मो0 अमीन, लक्ष्मण यादव, विनय वर्मा, सोमनाथ वर्मा, राजेन्द्र निषाद आदि मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version