पूराबाजार, अयोध्या। थाना महराजगंज के पुलिस चौकी पूराबाजार की पुलिस ने भोर में गस्त के दौरान राजेपुर के पास भागीरथी महाविद्यालय के मोड़ पर संदिग्ध अवस्था में मुंह छुपा कर भाग रहे दो युवकों को धर दबोचा। पुलिसिया पूछताछ के बाद दोनों युवकों ने 13/14 जुलाई की रात्रि विष्णु गुप्ता के दुकान / घर में शटर तोड़ कर किए गए चोरी की वारदात को कबूल किया।
चौकी प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने अपनी सर्च टीम उपनिरीक्षक शीवेन्द्र पाल, आरक्षी अजीत यादव, आरक्षी मंदीप चौधरी तथा आरक्षी रविन्द यादव के साथ जा कर पकड़े गए अजय गौड़ व शिव कुमार यादव के निशा देही पर एक जोड़ी चांदी की वजनी पाजेब, एक अदद सोने की अंगूठी, कान का सोने का झाला, तीन अदद चांदी की बिछिया एवं 6 हजार रुपया नकद और शटर तोड़ने वाला दो लोहे का संभल बरामद किया।
पुलिस ने मुकदमें के वादी पीड़ित व्यवसायी विष्णु गुप्ता को चौकी पर बुलवा कर चोरी गए बरामद जेवर का मिलान करा कर 16 जुलाई को चोरी की घटना में दर्ज मामले को महज 14 घन्टे के भीतर मय चोरी के गहना एवं नकदी बरामद कर करीब एक लाख रुपयों से ज्यादा हुए चोरी की वारदात का पर्दाफाश के बाद 46 वर्षीय अब्दुल्लापुर (अकबरपुर ) निवासी अजय गौड़ एवं रामपुरहलवारा निवासी 47 वर्षीय शिव कुमार यादव को भारतीय न्याय संहिता की धारा 417 (2) के तहत चालान कर जेल भेज दिया।