◆ डकैती की योजना बना रहे 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध असलहा बरामद
◆ गिरफ्तार आरोपियों में तीन फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी के साथ हुई लूट में थे शामिल
अयोध्या। फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी के साथ हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। 6 आरोपियों को पुलिस व स्वाट टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में तीन ने 31 मई को फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी के साथ लूट किया था। कर्मचारी से इन तीनों ने एक लाख उन्नीस हजार रूपये लूट लिए थे।
31 मई को को समूह का पैसा एकत्रित कर बाइक से आ रहे जितेन्द्र यादव के साथ 03 अज्ञात बदमाशों द्वारा रायपुर नहर के पास से उसका कैश बैग लूट कर फरार हो गये थे। मामले में धारा 392 का मुकदमा पंजीकृत किया गया था। विवेचना में अमन यादव निवासी फुलौना थाना कूरेभार जनपद सुल्तानपुर, आलोक तिवारी निवासी बेलगरा थाना तारुन व चाहत यादव निवासी मिसरईया थाना हैदरगंज नाम प्रकाश में आया। जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार किया। पूछतांछ में इनके द्वारा लूट की घटना किया जाना स्वीकार किया है।
इनके पास से लूट की सम्पत्ति का 60 हजार रूपये नगद व घटना में प्रयुक्त दो मोटर साईकिल तथा डकैती की तैयारी हेतु उपकरण एक छेनी, एक हथौडी ,एक प्लास ,एक पेचकस तथा दो तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस बरामद कर किया गया है। आरोपी अमन यादव ने लूट का 25 हजार रूपये उसी दिन अपने खाते में जमा कर दिया गया। उसके खाते को सीज कर दिया गया है। जिसकी बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है।
अन्य गिरफ्तार आरोपियों में रमेश चौहान पुत्र लल्लन चौहान निवासी घाटमपुर अयोध्या, आलोक यादव पुत्र रामसनेही यादव निवासी बनभूसरा, तारुन, अयोध्या, अरविन्द यादव पुत्र रामधीरज यादव निवासी बारा, तारुन, अयोध्या शामिल है। गिरफ्तार अमन यादव पर तीन, चाहत यादव पर दो, रमेश चौहान पर दो, आलोक तिवारी पर दो, आलोक यादव पर दो, अरविन्द पर एक मुकदमा पूर्व में दर्ज है।