अयोध्या। शहर में नाबालिक बच्चों द्वारा ई- रिक्शा चलाने पर पुलिस ने कार्यवाही प्रारम्भ की है। पुष्पराज चौराहे पर टीआई शहर विवेक कुमार मौर्य के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान नाबालिक द्वारा चलाए जा दस ई रिक्शा पर कार्यवाही की गई।
टीआई विवेक मौर्य ने बताया एसएसपी राजकरन नैय्यर के निर्देशन में शहर में ई-रिक्शा चालकों के डीएल व आरसी की चेकिंग की गई। बाहरी रिक्शों पर भी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर शहर क्षेत्र में कोई भी ई-रिक्शा नाबालिक चालक चलाता मिलता है। तो चालक सहित उससे रिक्शा चलवाने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।