अयोध्या। थाना क्षेत्र रौनाही हाईवे किनारे एक ढ़ाबे पर डीसीएम के ड्राइवर को बंधक बना कर गुटखा व जर्दा लूटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों घटना के बाद फरार चल रहे थे। जिन पर पच्चीस- पच्चीस हजार का इनाम घोषित किया गया था।
विगत फरवरी महीने में एक कंपनी का गुटखा व जर्दा लादकर डीसीएम कानपुर से बिहार जा रहा था। रास्ते में रौनाही थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सत्ती चौरा अंतर्गत हाईवे किनारे एक ढाबे के पास से लुटेरों ने चालक को बंधक बनाकर लाखों का गुटखा और तंबाकू लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।
पुलिस टीम ने रविवार को आस मोहम्मद पुत्र मंजूर उर्फ मोबीन निवासी निकमानपुर फुलड़ी, थाना गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ व नौशाद पुत्र रमजान उर्फ रामजानू निवासी मदापुर,थाना पिलखुवा जनपद हापुड़ को स्टेशन मोड़ गोविंदपुर चौक अयोध्या से गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी रौनाही पंकज सिंह ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों ने पहले भी हाथरस, हापुड़ और बिहार के मोतिहारी जिले में इसी तरह की घटना को अंजाम दिया है।