◆ बकाया रुपया मांगने पर दुकानदार के साथ हुई थी मारपीट
◆ इलाज के दौरान एक की हुई थी मौत
अयोध्या। हत्या के वाछिंत अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थाना गोसाईगंज के सब्जी मंडी स्थित किराना स्टोर की दुकान में हुई मारपीट में घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने साक्ष्य संकलन के आधार पर पहले से दर्ज मुकदमें में हत्या की धाराएं बढ़ाई थी। घटना में शामिल दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
घटना 10 मार्च की बताई जा रही है। किराना मंडी स्थित दुकान करने वाले रामभवन वर्मा ने थाना गोसाईगंज में मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने हत्यारोपी शिवम विश्वकर्मा पुत्र संतोष विश्वकर्मा निवासी बेलवारीखान रामगंज थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या व अनुराग पाण्डेय उर्फ हण्टर पाण्डेय उर्फ चन्दन पुत्र अविनाश पाण्डेय निवासी भीटी रोड कस्बा गोसाईगंज को तेलियागढ़ चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया।