Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या इर्न्वटर बैट्री चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इर्न्वटर बैट्री चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

◆ 20 मुकदमें दर्ज है आरोपी पर, गैंगेस्टर एक्ट में हो चुकी है कार्यवाही


अयोध्या। थाना कैण्ट पुलिस, स्वाट टीम व सर्विलांस सेल ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। उस पर 2019 में खंडासा थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज है। इसके साथ उस पर चोरी के 18 मुकदमें जिले में पंजीकृत है। 2022 में इस पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही भी की जा चुकी है।

सहायक पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह ने बताया कि थाना कैण्ट पुलिस, स्वाट टीम व सर्विलांस टीम के सहयोग से ईन्वर्टर एवं बैट्री चुराने वाले सूरज पासी पुत्र रमेश कुमार निवासी ग्राम लखौरी थाना रौनाही जनपद अयोध्या उम्र करीब 22 वर्ष को स्कूटी में एक बैट्री व एक इन्वर्टर के साथ चुंगी चौराहे के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसकी निशानदेही पर 5 इन्वर्टर तथा 7 अदद बैट्रा गद्दोपुर से बनवीरपुर जाने वाले कच्चे रास्ते के बगल जंगल झाड़ी से और बरामद किये गये। कौशलपुरी कालोनी से 29 मई को चोरी किए जाने की बात भी इसने स्वीकार की है। 6 अप्रैल को दो इनवर्टर व तीन बैटरी को सहनवा में एक निर्माणाधीन मकान से चुराया था। 25-26 अप्रैल 2024 की रात जनसेवा केन्द्र पडाव शेखपुर थाना रौनाही से एक इनवर्टर सूकैम एक बैटरी एमटेक पावर व एक डीबीआर चुराया था। अन्य चोरी की घटना के 2 इन्वर्टर कम्पनी तथा 3 बैटरी शामिल हैं। उसके पास से 6 इन्वर्टर, 8 बैट्री, एक डीबीआर बाक्स व एक स्कूटी बरामदगी की गई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version