अम्बेडकर नगर। बीते नौ जून को टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मेह्निया में रिश्तेदारी में जा रही दो महिलाओं से बाबा बनकर ठगी करने के मामले में मुख्य आरोपी को टाण्डा कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर कुछ जेवरात व घटना में प्रयुक्त चोरी की पल्सर मोटर साईकिल बरामद किया है।
कोतवाल टाण्डा दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि बीते नौ जून को सरिता पत्नी दिनेश निवासनी ग्राम यरकी मजगनवां थाना अहिरौली व अर्पिता पत्नी आनंद कुमार निवासनी ग्राम हाजीपुर मरुई कोतवाली अकबरपुर जो अपनी रिश्तेदारी में जा रही थीं मेह्निया मार्ग पर आम के पेड़ के पास दोनो महिलाओं को दीदी नमस्ते कर रोक कर उनके जीवरात को मनोकामना पूरी करने व जेवरात दुगना करने के नाम पर ठगी की थी जिसके सम्बन्ध में कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना उपनिरीक्षक दिनेश कुमार राय को सौंपी थी, दौरान विवेवचना आरोपी नदीम पुत्र रईस निवासी पच्छिम तरफ थाना जलालपुर प्रकाश में आये जिन्हें पुलिस टीम ने फुलवरिया पुलिस बूथ के पास से गिरफ़्तार कर लिया गया पूछताछ में आरोपी ने एक अदद मंगल सूत्र,लाकेट,एक जोड़ी कान की बाली एक अंगूठी पीली धातु बरामद कराया साथ ही पुलिस मोटरसाइकिल चोरी की भी बरामद कर आरोपी का न्यायालय चालान भेज दिया।