Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या सोमवार को टेढ़ी बाजार व हल्कारा का पुरवा आरओबी का पीएम वर्चुअली...

सोमवार को टेढ़ी बाजार व हल्कारा का पुरवा आरओबी का पीएम वर्चुअली करेंगे लोकार्पण

0
ayodhya samachar

अयोध्या। 26 फरवरी को भरतकुंड रेलवे स्टेशन के नवनिर्माण का शिलान्यास पीएम नरेन्द्र मोदी वर्चुअली करेंगे। अयोध्या के टेढ़ी बाजार तथा हल्कारा का पुरवा रेलवे ओवर ब्रिज का लोकापर्ण भी करेंगे।

राम मंदिर की तर्ज पर भरतकुंड रेलवे स्टेशन का नवनिर्माण होगा। जिसकी लागत लगभग 17 करोड रुपए आएगी। पुराने भवन को तोड़कर बनाया नया भवन जाएगा। स्टेशन के पीछे कॉलोनी की जमीन पर खूबसूरत पार्क होगा। जिसमें महाराज भरत की प्रतिमा लगेगी।

टेढ़ीबाजार रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में अयोध्या के प्रमुख संतों और जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। सांसद लल्लू सिंह ने इस स्थल पर पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिए और रेलवे के अधिकारियों के साथ मंत्रणा की। अयोध्या से मनकापुर तक करीब 37 किलोमीटर रेल लाईन का दोहरीकरण करने की योजना पर भी काम चल रहा है। पुराने सरयू पुल के समानान्तर एक और सरयूपुल बनाया जाना है। अयोध्या की 5 कोसी और 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के भव्य निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। अयोध्या के चारो ओर करीब 70 किलोमीटर लंबे रिंग रोड के लिए भूमि अधिग्रहण का काम पूरा होने के करीब बताया जा रहा है। अयोध्या के रामघाट रेलवे स्टेशन का विकास कार्य भी चल रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version