◆ महानगर के मकबरा स्थित स्टेडियम में चल रही प्रतियोगिता में हुई क्रिकेट व फुटबाल की र्स्पधाएं
अयोध्या। सोहावल क्षेत्र के जनसमाज इण्टर कालेज में ब्लाक स्तरीय पीएम खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने किया। मुख्य अतिथि के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचन पर विद्यालय की छात्राओं तथा आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा उनका स्वागत किया गया है। प्रतियोगिता का आरम्भ दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। विद्यालय के छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया।
