Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या नव्य अयोध्या के अन्तर्गत ग्रीनफील्ड टाउनशिप में अगले तीन सप्ताह में प्लाट...

नव्य अयोध्या के अन्तर्गत ग्रीनफील्ड टाउनशिप में अगले तीन सप्ताह में प्लाट एलाटमेंट होगा कार्य प्रारम्भ

0

अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में अयोध्या के विभिन्न विकास कार्यो के पर्यवेक्षण एवं सर्वेक्षण के लिए लगाये गये अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के साथ अयोध्या विकास प्राधिकरण सभागार में समीक्षा बैठक आहूत की गयी, जिसमें जिलाधिकारी नितीश कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
मण्डलायुक्त ने सर्वप्रथम नव्य अयोध्या के अन्तर्गत ग्रीनफील्ड टाउनशिप के प्रथम फेज के कार्यो के प्रगति की समीक्षा की। जिसमें सम्बंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि प्रथम फेज ग्राम सहनवाजपुर के 200 एकड़ भूमि के अर्जन तथा टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है। आगामी एक सप्ताह में कार्य भी प्रारम्भ हो जायेगा जिसे 2 वर्षो में पूर्ण करने का लक्ष्य है। इसी के साथ ही आगामी तीन माह में प्लाट एलाटमेंट कार्य भी प्रारम्भ हो जायेगा। उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी को एयरपोर्ट को सुल्तानपुर रोड से जोड़ने, फोरलेन मार्ग के मीडियन पर सजावट फूल आदि लगाने सम्बंधी अनुमानित डी0पी0आर0 शाम तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
बैठक में मण्डलायुक्त ने भविष्य में अयोध्या धाम में आने वाले श्रद्वालुओं/पर्यटकों की संख्या में तीव्र वृद्वि की संभावनाओं को देखते हुये अयोध्या धाम के सीमावर्ती प्रवेश स्थलों/प्रवेश द्वारों तथा अयोध्या के अन्य प्रमुख स्थलों पर वाहनों के पार्किंग के लिए पर्याप्त भूखण्डों का चयन कर भूमि क्रय सम्बंधी प्रस्ताव एक सप्ताह के अन्दर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान मण्डलायुक्त ने अयोध्या धाम के 6 चयनित प्रवेश स्थलों पर भव्य प्रवेश द्वारों के निर्माण हेतु भूमि क्रय के प्रगति की समीक्षा तथा जिलाधिकारी से कहा कि इसकी नियमित समीक्षा कर शत प्रतिशत भूमि क्रय का कार्य शीघ्र पूर्ण करायें। मण्डलायुक्त ने अयोध्या धाम में विकास प्राधिकरण द्वारा जिन होटलों के निर्माण हेतु एन0ओ0सी0 जारी की गयी है, के मालिकों के बैठक कर निर्माण प्रारम्भ कराने तथा तीव्र गति से कार्य कराने व शीघ्र संचालन प्रारम्भ करान सुनिश्चित करने हेतु सचिव एडीए को निर्देशित किया। बैठक में अयोध्या विकास प्राधिकरण के नवीन आवासीय योजनाओं का डीपीआर प्राथमिकता के आधार पर शीघ्रातिशीघ्र तैयार कर शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिये। बैठक में अधिकारी द्वय ने गुप्तारघाट स्थित उद्यान विभाग के गेस्ट हाउस के जीर्णोद्वार, वोट क्लब, सरयू नदी के किनारे वाटर स्पोर्ट रैम्पवोट शेड, रिटेनिंगवाला एवं जेटी निर्माण, एडवेंचर स्पोर्ट क्लब, अयोध्या धाम इलाके में आधुनिक स्ट्रीट लाइट की स्थापना, लाल डिग्गी स्थित संध्या सरोवर तथा कृष्णा पैलेस के सामने स्माल फूड कोर्टस की स्थापना सहित विभिन्न विकास एवं सौन्दर्यीकरण सम्बंधी परियोजनाओं की समीक्षा की तथा सभी को आपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिये।
बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सदर विशाल कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के0के0 सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण सत्येन्द्र सिंह, अपर नगर आयुक्त शशिभूषण राय सहित सम्बंधित विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version