अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर के समस्त विभाग, आईईटी, फार्मेंसी संस्थान व एमबीए भवन के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, अधिकारियों व कर्मचारियों को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जयंती पर मानव श्रंखला बनाकर सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देशन में एक्टिविटी क्लब की ओर से आयोजित सड़क सुरक्षा के नियमों से जागरूक करते हुए शपथ दिलाई गई। इसमें समस्त विभागाध्यक्ष, निदेशक, अधिकारी, समन्वयक द्वारा छात्रों को शपथ दिलाते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं व पीछे बैठे व्यक्ति को बीआईएस मानक वाले हेलमेट जरूर लगाये। इसके अलावा चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करेंगे। शिक्षकों ने कहा कि लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करने के साथ तेज रफ्तार व गलत दिशा में गाड़ी नही चलायेंगे। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नही करेंगे। छात्रों को शपथ दिलाते हुए बताया कि शराब व नशे की हालत में वाहन का बिलकुल प्रयोग न करें। इससे स्वयं के साथ अन्य की जान जोखिम में पड़ सकती है। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने के लिए तत्पर रहे।
सड़क सुरक्षा शपथ विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर, आईईटी, फार्मेंसी व एमबीए भवन के सामने कराई गई। इसमें समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष, निदेशक, समन्वयक, शिक्षक, कर्मचारीगण सहित दो हजार 875 छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा की शपथ ली।