मिल्कीपुर, अयोध्या। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर के अधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सराय धनेठी फार्मासिस्ट के सहारे चल रहा है। पीएचसी पर चिकित्सक एवं अन्य कर्मचारियों की तैनाती के बावजूद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर से उनका मोहभंग होने का नाम नहीं ले रहा है। यही नहीं इन बेलगाम चिकित्सक तथा स्वास्थ्य कर्मियों की नजर में सीएमओ का आदेश भी बौना बना हुआ है। बता दें कि मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र की सीमा पर स्थित ग्राम पंचायत सराय धनेठी अंतर्गत पूरे शिव बक्स पांडे में बीते 20 दिसंबर 2016 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा किया गया था।
