मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील के अमानीगंज ब्लाक मुख्यालय पर समाज कल्याण विभाग द्वारा सीएम सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 150 जोड़ों ने एक दूजे का हाथ थामा। जीवन भर साथ निभाने और पारिवारिक जीवन जीने की कसमें खाईं। इस दौरान सपा के क्षेत्रीय विधायक अवधेश प्रसाद एवं रुदौली के भाजपा विधायक रामचंद्र यादव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह समेत स्थानीय नेता भी मौजूद रहे। जनप्रतिनिधियों ने विवाहित जोड़ों को जीवन में खुशियों का आशीर्वाद दिया।
