अयोध्या। घाटमपुर गांव समेत आठ गांवों के लोग लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतवानी दी है। लोगो का कहना है कि दर्शन नगर रेलवे क्रॉसिंग का गेट बंद होने के बाद अब घाटमपुर रेलवे क्रॉसिंग गेट 124 भी बंद हो गया है जिसके चलते 8 गांव का रास्ता बंद हो गया है, 8 गांव के हजारों ग्रामीण गेट बंद होने प्रभावित हो रहे है।
ग्रामीणों का आरोप है कि रेलवे लाइन के दोहरीकरण को लेकर ये गेट बंद कर दिया गया है। गेट तो बंद कर दिया गया लेकिन ग्रामीणों को वैकल्पिक रास्ता नही दिया गया। वैकल्पिक रास्ते के लिए सांसद विधायक अधिकारियों से लेकर रेलवे विभाग तक शिकायत की गई लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। अब आठ गांव के ग्रामीण 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे, गेट नहीं तो वोट नहीं। दरअसल ये गेट अयोध्या लखनऊ रेल खंड पर है घाटमपुर गांव के पास स्थित है। आरोप यह भी है कि गेट बंद होने से एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, स्कूली वाहन व 112 पीआरवी गांव तक नही पहुंच पा रहे है। यहां तक कि आठ गांवों के बच्चे स्कूल भी नही जा पा रहे है।