◆ 14 कोसी परिक्रमा मार्ग चौड़ीकरण में मुआवजे का मामला
अयोध्या । 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण का मामला एक बार फिर तूल पकड़ रहा है। जमीन अधिग्रहण के मुआवजे को लेकर स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि नजूल की जमीन कहकर प्रशासन कोई मुआवजा नही दे रहा है। समाजवादी पार्टी ने इस मामले को मुद्दा बनाया और पीड़ितों को लेकर सपा पार्टी कार्यालय पर पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडे पत्रकार वार्ता की।
वही पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडेय ने सरकार पर आरोप लगाया कि राम जन्मभूमि पर फैसले के बाद भाजपा के नेतृत्व में यहां जमीनों की संगठित लूट हो रही है। लगातार जमीनों की लूट का संगठित अपराध अयोध्या में हो रहा है।
उन्होंने कहा कि यहां जमथरा मांझा के सैकड़ो लोग मौजूद है जिनका जमीनों का बैनामा है जमीनों का पट्टा है जमीनों की रजिस्ट्री हुई सरकार ने राजस्व लिया। लोन लेकर लोगों ने खेती बाड़ी की। सौ-120 साल से लोग वहां खेती बाड़ी कर रहे है। लेकिन किसी पूर्व सूचना के वहां बिना मुआवजा दिए वहां सड़कों का निर्माण शुरू कर दिया गया। यह कौन सा राम राज्य है।
उन्होनें कहा बड़े आदमियों की जमीन को जिला प्रशासन नजूल मुक्त कर रहा है और गरीबों असहायों की जमीन को नजूल मानकर अधिग्रहण कर रहा है। इसका समाजवादी पूरजोर विरोध करती है। हम विकास के विरोध में नही है। लेकिन किसी के आंसू निकाल कर विकास के खिलाफ है। अखिलेश सरकार में सर्किल रेट चार गुना बढ़ा कर मुआवजा दिया गया था।
पीड़ितों ने जिला प्रशासन व शासन से मुआवजे की मांग भी की है। पीड़ितों का कहना है कि कई पीढ़ियों से हमारे पूर्वज इस जमीन पर खेती करते चले आ रहे है। अब जब हमें उजाड़ दिया जाएगा तो हमारा और परिजनों का गुजारा कैसे होगा। पूर्व मंत्री ने शासन प्रशासन से उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।