जलालपुर अंबेडकर नगर। तीव्र गति से जा रही पिकअप ने बाइक सवारो को टक्कर मार दिया जिसके चलते बाइक और पिकअप में आग लग गई, जिसके चलते बाइक सवार की जलकर दर्दनाक मौत हो गई । घटना मालीपुर थाना क्षेत्र के धवरूवा बाजार के निकट की है। रविवार दोपहर बाद बाइक सवार कहीं जा रहे थे तभी तीव्र गति से जा रही पिकअप ने धवरुआ बाजार के निकट टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार बाइक लेकर गिर गए और बाइक में आग लग गई आग लगने से एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई तथा दूसरा भी घायल होने के चलते मौत हो गई ।
