◆ शिक्षक ग्रीष्मकालीन अवकाश के बीच परीक्षा नहीं कराएंगे- प्रो. विजय प्रताप सिंह
अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय द्वारा 31 मई से छात्रों की परीक्षा की समय सारणी जारी की है। विश्वविद्यालय द्वारा संचालित अनुदानित महाविद्यालय गैर अनुदानित महाविद्यालय के शिक्षकों व उनके प्रतिनिधियों ने विश्वविद्यालय परिसर में विश्वविद्यालय प्रशासन व कुलपति के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए परीक्षा का बहिष्कार किया। साकेत महाविद्यालय के शिक्षक भी इसका विरोध कर रहे है।
शिक्षक नेता प्रोफेसर विजय प्रताप सिंह ने बताया की ग्रीष्मकालीन अवकाश के बीच शिक्षक परीक्षा नहीं कराएंगे। विश्वविद्यालय की कुलपति ने मनमाने ढंग से परीक्षा की समय सारणी जारी की है। उन्होनें कहा कि एक तरफ जहां भीषण गर्मी व लूं को लेकर के सरकार द्वारा अलर्ट व एडवाइजरी जारी की जा रही है। तो वहीं दूसरी तरफ विश्वविद्यालय प्रशासन अपने मनमाने रवैया से बाज नहीं आ रहा है और इस भीषण गर्मी में जबकि आदमी का घर से निकलना दुश्वार हो रहा है। तब विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र-छात्राओं की परीक्षा कराने की बात कह रहा है। जो कि न्याय पूर्ण नहीं है।
प्रर्दशन में प्रोफेसर जितेंद्र सिंह प्रोफेसर, मीनू दुबे, प्रोफेसर रोमा अरोड़ा, मनोज सर्वत, सीडी सिंह, अमूल्य सिंह, आशीष सिंह, मांशा राम वर्मा, समीर सिन्हा, राजेश उपाध्याय, जनमेजय तिवारी, जितेंद्र तिवारी, अनुराग पांडे, अवधेश सिंह, अनिल कुमार यादव, सहित कई महाविद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे।