अयोध्या। नगर क्षेत्र की हैदरगंज रेलवे क्रासिंग के निकट ट्रेन से कट कर एक व्यक्ति की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मृतक की पहचान अखिलेश सोनी उम्र लगभग 50 वर्ष कोलापुरी साहबगंज अयोध्या के रूप में हुई। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि घटना सुबह करीब सात बजे की है। कोतवाली नगर प्रभारी अश्वनी पाण्डेय ने बताया कि सुबह करीब सात बजे पुलिस को प्रत्यक्षदर्शियों ने एक व्यक्ति के ट्रेन से कटने की सूचना दी। प्रारम्भिक जांच में पता चला है कि वह काफी देर से वहां टहल रहे थे। ट्रेन आने पर उसके सामने कूद गये। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आयी है।