जलालपुर अम्बेडकर नगर। कोतवाली जलालपुर क्षेत्र के पेठिया पैकौली गांव में पारिवारिक रंजिश में ससुर व बहू के बीच हुई मारपीट में जहां बहू का एक हाथ टूट गया वहीं ससुर को भी चोटें आयीं है। शिकायत पर पुलिस ने घायल बहू को मेडिकल हेतु भेज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। पेठिया पैकौली निवासिनी सीतापाल पत्नी राम अशीष ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि घर और मामूली विवाद को लेकर उस के ससुर राम उजागिर व देवर अशोक ने डंडे से उस की व पुत्र अनूप 15 वर्ष की पिटाई कर दी जिससे उस का एक हाथ टूट गया और पुत्र को भी चोटे आयीं जब कि ससुर राम उजागिर ने भी पुलिस को तहरीर देकर बहू पर आरोप लगाया कि बहू ने उस के साथ मारपीट की। जिस से उसे चेहरे व शरीर पर चोटे आयी। पुलिस ने दोनों की तहरीर लेकर घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घायलों को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है आवश्यक कार्रवाई जारी है।