Home News मकान में विस्फोट – एक बालिका की मौत, 6 घायल

मकान में विस्फोट – एक बालिका की मौत, 6 घायल

0

◆ एक रिफर, 3 बच्चों समेत अन्य का जिला चिकित्सालय में चल रहा है इलाज


अयोध्या। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के एक मकान में विस्फोट हो जाने से एक बालिका की मृत्यु हो गई तथा 6 अन्य घायल हो गए है। घायलों में तीन बच्चे, दो महिला व एक व्यक्ति घायल है। एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिस रिफर किया जा रहा है। मकान में आटा चक्की लगी हुई थी। एसएसपी राजकरन नैयर ने बताया की प्रथम दृष्टया गैस सिलेंडर में विस्फोट होना लग रहा है। जब कि मृतक बालिका के पिता का आरोप है कि वहां मकान में बारूद का काम होता था जिसमें विस्फोट हो गया।

घटना शनिवार की सायं 4 बजे की है। कल्याण भदरसा ग्राम पगलाभारी में एक मकान में आटा चक्की लगी थी। जहां अचानक विस्फोट हो गया। प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार विस्फोट इतना त्रीव था कि जिसकी आवाज एक किलोमीटर तक सुनाई दी। विस्फोट में मकान की छत गिर गई तथा दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई। छत गिरन से आटा लेने गई बालिका प्रियंका कुमारी की दब कर मौत हो गई।

मृतक बालिका के पिता राम कुमार ने बताया कि उनकी पुत्री प्रियंका कुमारी आटा चक्की पर आटा लेने गई थी। वहां गाडी खड़ी करते ही बड़ा विस्फोट हुआ छत गिरने से वह उसके नीचे दब गई। उनका आरोप है कि आटा चक्की में बारूद का काम करता है। विस्फोट की यह दूसरी घटना है।

सीएमएस ने बताया कि घायलों में तीन बच्चे 4 साल, 6 साल, व 8 साल का है। जो 30 प्रतिशत बर्न है। एक व्यक्ति जो 20 प्रतिशन बर्न है। जिनका उपचार किया जा रहा है। एक महिला गम्भीर है जिसे रिफर किया जा रहा है। 25 वर्षीय एक महिला 90 प्रतिशत बर्न है जिसको बेहतर उपचार मुहैया कराया जा रहा है।

एसएसपी राजकरन नैयर ने बताया कि मकान में आटा चक्की चलती थी। प्रथम दृष्टता मामला सिलेण्डर में विस्फोट का लग रहा है। मौके पर पुलिस की टीमें मौजूद है। घटना की जांच की जा रही है।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि मौके पर एसडीएम सोहावल को भेजा गया है। घायल को बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है। घटना में आकलंन करके उचित मुआवजा दिया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version