अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में व्यापार बंधु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त (प्रशासन) राज्यकर ने विगत बैठक की अनुपालन आख्या से अवगत कराया गया। इस दौरान विगत बैठक में हाजी अमानत अली नगर अध्यक्ष द्वारा रूदौली से अमानीगंज तक की सड़क एवं अरूण कुमार गुप्ता द्वारा अमानीगंज से अंजरौली मार्ग, अमानीगंज से खण्डासा रोड, इनायतनगर से बीकापुर रोड एवं कुरावन भिटारा चौराहा से ड्योढ़ी बाजार तक की टूटी हुई सड़कों के मरम्मत/नवीनीकरण कराये जाने सम्बंधी अनुरोध पर लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड-4 द्वारा आख्या प्रस्तुत न करने तथा बैठक में अनुपस्थित होने पर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग (निर्माण खण्ड-4) का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये।
बैठक में जिलाधिकारी ने व्यापार बन्धुओं द्वारा इनायतनगर से तहसील रोड पर अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित होने सम्बंधी समस्या का निराकरण सम्बंधित उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी पुलिस को संयुक्त रूप से कराने के निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी ने व्यापार बंधुओं की अन्य समस्याओं का भी निराकरण कराने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, उपायुक्त (प्रशासन) राज्यकर व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।