अम्बेडकर नगर। एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले संचारी एवं दस्तक अभियान इस समय अपने अन्तिम सप्ताह में चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा लगातार अभियान का पर्यवेक्षण कार्य किया जा रहा है। कटेहरी विकास खण्ड के ग्राम बैजपुर में जिला मलेरिया कार्यालय की टीम द्वारा पर्यवेक्षण कार्य किया गया एवं ब्लॉक भीटी में फरीदपुर भटौली एवं ब्लॉक बसखारी में दौलारपुर महमूदपुर एवं मुजाहिदपुर उदयराज का पूरा में दस्तक एवं संचारी अभियान का पर्यवेक्षण कार्य किया गया। जिला मलेरिया अधिकारी और कार्यालय टीम द्वारा लगातार जिला पंचायत/नगरपालिका, बेसिक शिक्षा एवं महिला, बाल विकास एवं अन्य विभाग द्वारा क्षेत्र में सम्पर्क कर पायी गयी कमियों को दूर करने के लिये निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर मंसूर हसन सिद्दीकी एवं जिला एपिडेमोलोजिस्ट डा0 सुल्तान अहमद द्वारा ब्लॉक कटेहरी में आज यूडी०एस०पी० पोर्टल पर सी0एच0ओ0 के साथ ई-कवच अपलोडिंग पर मीटिंग ली गयी। जिला मलेरिया अधिकारी डा0 नवनिधि मिश्रा ने बताया कि मॉनिटरिंग एजेन्सी यूनीसेफ एवं डब्ल्यूएच०ओ० के ब्लॉक मॉनिटर्स से भी प्रतिदिन कार्यक्रम सम्बन्धित फीडबैक लिया जा रहा है एवं ग्राम/वार्ड, ब्लॉक एवं जिले स्तर पर कार्यक्रम को लगातार सफल बनाने का प्रयास जारी है, अभी तक जनपद का प्रदर्शन राज्य औसत के सापेक्ष अधिक पाया आ रहा है।