लखनऊ। गोशालाओं के विकास व आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन श्री लक्ष्मण गोशाला लखनऊ में समस्त महाजन द्वारा किया गया। कार्यशाला की अध्यक्ष गोसेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्याम नंदन सिंह ने किया। इस दौरान समस्त महाजन के ट्रस्टी गिरीश भाई सत्रा भी मौजूद रहे। संचालन समस्त महाजन के स्थानीय प्रतिनिधि प्रवीण दुबे ने किया।
सर्वजीत जी गोसेवा प्रमुख अवध प्रांत, विपिन कुमार वर्मा डेविड विधायक एटा, सूर्यकान्त जालान निदेशक सुरभि शोध संस्थान, वीके राय पीठासीन अधिकारी श्रम न्यायालय ने गोशाला संचालकों के साथ गोशालाओं आत्मनिर्भर करने व गोशाला संचालन में आ रही परेशानियों को दूर करने पर विचार विर्मश किया।
गोसेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्याम नंदन सिंह ने कहा की गोशाला संचालको को आ रही परेशानियों को दूर करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। सूबे के मुख्यमंत्री स्वंय गोभक्त है। उनकी प्राथमिकताओं में गो संर्वधन व संरक्षण है। गोशाला संचालन में आ रही परेशानियों से शासन को अवगत कराया जाएगा।
समस्त महाजन के ट्रस्टी गिरीश भाई सत्रा ने कहा समस्त महाजन पूरे भारत में गो संरक्षण व संर्वधन का कार्य करती है। गोशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संस्था लगातार प्रयत्नशील है। इस अवसर पर प्रदेश के 97 गोशाला के संचालक मौजूद रहे।