Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या नगर खेल कुम्भ के तहत एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित

नगर खेल कुम्भ के तहत एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित

0

अयोध्या। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अयोध्या महानगर द्वांरा नगर खेल कुम्भ के अंतर्गत एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन डाभासेमर स्टेडियम में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कब्बडी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह, मुख्य वक्ता अभाविप अवध प्रांत के प्रदेश मंत्री पुष्पेंद्र बाजपेई, महानगर अध्यक्ष डॉ अंकित मिश्र, खेलो भारत के प्रांत सयोंजक अंशुमान सिंह, महानगर मंत्री मानवेंद्र प्रताप सिंह ने मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर कब्बडी प्रतियोगिता की शुरुआत किया ।

कार्यक्रम सयोंजक वैभव सिंह ने बताया कि नगर खेल कुम्भ में 10 टीमो ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि उप्र कब्बडी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने मैच की शुरुआत आनंद अकेडमी और डाभासेमर टीमो के बीच टॉस कराकर किया। जिसमें आनंद अकेडमी ने टॉस जीतकर च्वाइस कोड चुना। जिसमें आंनद अकेडमी ने पहले मैच में जीत दर्ज की ।

कार्यक्रम के समापन पर कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेकर खेलो भारत खेल के क्षेत्र में कब्बडी प्रतियोगिता कराकर युवाओं का उत्साहवर्धन कर उनको मंच प्रदान कर रही है । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पुष्पेंद्र बाजपेई ने बताया  कि अभविप अपने कार्य विस्तार की दृष्टि से विभिन्न आयाम कार्य गतिविधियों के माध्यम से समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व प्रदान कर रही है। मिट्टी से जुड़े खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेलो भारत के माध्यम से पूरे देश भर में नगर खेल कुंभ का आयोजन किया जा रहा है। निश्चित तौर पर यह सभी खिलाड़ियों और संपूर्ण विद्यार्थी समूह के लिए एक बड़ा अवसर है। फाइनल मैच में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम और राजेपुर टीम का मैच हुआ जिसमें डॉ भीमराव आंबेडकर स्टेडियम प्रथम और राजेपुर उप विजेता हुई । विजेता और उपविजेता टीमो को प्रशस्ति पत्र मेडल और सील्ड प्रदान की गई ।

 कार्यक्रम का संचालन महानगर सहमंत्री किशन सिंह ने किया। कब्बडी प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से शिवम मिश्र , शशांक विद्यार्थी विभाग कार्यालय मंत्री दुर्गेश तिवारी महानगर सहमंत्री तान्या सिंह ,श्रेया शुक्ला आदर्श चतुर्वेदी अवध विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी ज्ञानेंद्र पांडेय विकास यादव सौरभ सिंह विशेष पांडेय देवप्रकाश , राजकुमार जी विभाग संगठन मंत्री अंकित भारतीय सहित एक सैकड़ा से ज्यादा छात्र छात्रा उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version