अयोध्या। अशर्फी भवन स्थित मातृत्व एकेडमी में काशी कला सेवा संस्थान बस्ती द्वारा एक दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशॉप का आयोजन हुआ। बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन शानदार तरीके से किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे डॉ अरुण कुमार गुप्ता स्पेशलाइजेशन इन आर्ट बिरला विद्या मंदिर नैनीताल और डॉ ममता गुप्ता स्पेशलाइजेशन इन आर्ट एंड क्राफ्ट इन प्रयागराज ने बच्चो की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों ने कला के क्षेत्र मे जो रुचि दिखाई है वह अतुलनीय है।
कक्षा सात आठ के बच्चों के द्वारा राम मंदिर से रिलेटिव चित्रों को भी बनाया गया। इस दौरान मातृत्व एकेडमी के संस्थापक व प्रबंधक संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि इस वर्कशॉप के लिए बच्चे बहुत ही उत्सुक थे। वर्कशॉप में प्री नर्सरी से लेकर आठवी तक के बच्चो ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा दिये गए विषय को तैयार करने में बच्चो ने कड़ी मेहनत की। इस कार्यशाला में प्री नर्सरी से लेकर आठवी तक कक्षा तक के बच्चो ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम को संचालन रेनू वर्मा के संयोजन मे किया गया। कार्यक्रम सफल बनाने के लिए नेहा मिश्रा, प्रिया, शीला सिंह, रीता रानी आकांक्षा जाह्नवी जागृति , फिरदौस आदि का सहयोग रहा।