अयोध्या। सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत आयोजित महानगर की प्रतियोगिताओं का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक वेद प्रकाश गुप्ता व विशिष्ट अतिथि महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि कि मनुष्य के जीवन में खेलों का प्रमुख स्थान है। खेल में प्रतिभाग करने से स्वस्थ्य शरीर व बेहतर मानसिक परिवेश में हमें मिलता है। खिलाड़ियों की भीतर आयी टीम भावना हमें जीवन में विभिन्न अवसरों पर जीत के लिए सामूहिक संघर्ष की अवधारणा प्रदान करती है।
महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि खेल से खिलाड़ियों के बीच टीम भावना विकसित होती है। समूहिकता व्यक्ति को विकास की ओर ले जाती है। सामूहिक रुप से किये गये प्रयास को सफलता में तब्दील होने सम्भावना काफी प्रबल होती है। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि खेल व खिलाडियों को उनके अपेक्षा के अनुरुप वातावरण प्रदान करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान किया जा रहा है। जिससे वह देश विदेश में अपना नाम रोशन कर सके।
प्रतियोगिताओं में रुल आउट क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच देवकाली वार्ड और तेली घोटाला के मध्य खेला गया। देवकाली की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 3 विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाए। देवकाली की तरफ से गोयल ने 14 सनी ने 12 रन का योगदान किया तेली टोला से धनंजय ने 1 विकेट प्राप्त किया 53 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तेली रोला की टीम 35 रन पर सिमट गई टीम के लिए धनंजय निवारा रन का योगदान किया। देवकाली क्लब के शाहरुख नितिन गोयल ने दो अमर ने एक विकेट लिया।
