Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या मतगणना की तैयारी : प्रत्येक मतगणना टेबल पर तथा एआरओ टेबल...

मतगणना की तैयारी : प्रत्येक मतगणना टेबल पर तथा एआरओ टेबल पर तैनात रहेंगे एक-एक भाजपा कार्यकर्ता

0

◆ मतगणना की तैयारियों को लेकर भाजपा ने किया बैठक


अयोध्या। आठ फरवरी को मिल्कीपुर उपचुनाव की मतगणना होगी। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली है। मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई है। प्रत्येक मतगणना टेबल तथा एआरओ टेबल पर एक-एक कार्यकर्ता नियुक्त किए गए है। मतगणना से पूर्व शुक्रवार देर शाम मतगणना में लगे कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। विधानसभा चुनाव संयोजक ओम प्रकाश सिंह व जिलाध्यक्ष संजीव सिंह कार्यकताओं को प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण के दौरान कार्यकर्ताओं को मतगणना के हर पहलू की जानकारी दी जाएगी। तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए सिविल लाइन पार्टी कार्यालय पर बैठक हुई।

बैठक में चुनाव संयोजक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। 14 मतगणना टेबल तथा एक एआरओ टेबल लगी है। प्रत्येक मतगणना टेबल पर भाजपा कार्यकर्ता नियुक्त रहेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य व्यवस्थाओं के लिए भी कार्यकताओं को लगाया गया है। मतगणना में लगे कार्यकताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। कार्यकर्ताओं को समय से मतगणना स्थल राजकीय इंटर कालेज पहुंचने के लिए कहा गया है।

बैठक में जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल, प्रत्याशी चन्द्रभानु पासवान, जिला महामंत्री राघवेन्द्र पाण्डेय, कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, अखण्ड प्रताप सिंह डिम्पल, सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version