Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या पुलिस भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन दोनों पालियों में 2140 परीक्षार्थी...

पुलिस भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन दोनों पालियों में 2140 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

0
ayodhya samachar

◆ पुलिस बल के साथ सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रों के साथ रहे तैनात


अयोध्या। पुलिस भर्ती परीक्षा तीसरे दिन रविवार को जिले के 12 केन्द्रों पर आयोजित हुई। परीक्षा की प्रथम पाली में 4632 अभ्यर्थियों में से 3548 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुये। 1084 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में 76.60 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गयी। दूसरी पाली में आयोजित परीक्षा में 4632 अभ्यर्थियों में 3576 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुये। 1056 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 77.21 प्रतिशत अभ्यर्थी की उपस्थिति रही। तीसरे दिन दोनो पालियों में मिलाकर 76.90 प्रतिशत अभ्यथियों की उपस्थिति रही। कुल 2140 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
परीक्षा के तीसरे दिन परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा रही। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के लिए कई राउंड अभ्यर्थियों की चेकिंग की गई। सीसीटीवी की लगातार कन्ट्रोल रूम से मॉनीटरिंग की जा रही थी। परीक्षा दिलाने आए अभ्यर्थियों के अभिभावकों को परीक्षा केन्द्र से 200 मीटर दायरे से बाहर रहने को सुरक्षा कर्मी कह रहे थे। सुबह से ही यातायात के विभिन्न माध्यमों से परीक्षार्थी अपने -अपने केन्द्रों पर पहुंचने लगे थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version