अयोध्या। आम आदमी पार्टी यूपी प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली में पहेलवानों के धरने पर कहा कि कई दिन हो गये मुकदमा दर्ज हुए। अभी तक दिल्ली पुलिस ने किसी से पूछताछ की है। सरकार कुछ तो बताये कि जांच कहां तक पहुंची है।
वहीं उन्होने ईडी की पूछताछ व मनीष सिसोदिया के मामले में पर कहा कि ईडी ने पहले संजय सिंह का नाम लिया फिर बाद में कहा कि राहुल सिंह के डायरेक्शन पर ठेका ट्रांसफर किया गया। ईडी ने बाद में पत्र लिखकर अपनी गल्ती मानी, ईडी की पूरी जांच ही झूठी है। राहुल सिंह एक्साईज कमिश्नर है। वह मंत्री को डायरेक्शन नहीं दे सकते। संजय सिंह के खिलाफ अगर कोई मामला साबित हो जाय तो सरकार 10 गुनी सजा उन्हें दे। उन्होने कहा कि यूपी में जाति धर्म के नाम पर राजनीति की जाती है। संजय सिंह ने अयोध्या में नगर पंचायत बीकापुर के चेयरमैन पद के प्रत्याशी इमरान अहमद और गांधी पार्क अयोध्या नगर निगम से मेयर प्रत्याशी कुल भूषण साहू व कई पार्षद उम्मीवारों के समर्थन में जनसभाएँ की। संजय सिंह ने अयोध्या मेयर प्रत्याशी कुलभूषण साहू के समर्थन में शहर में रोड शो किया। जनसभा में उनके साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, जिला अध्यक्ष एडवोकेट अनिल प्रजापति एवं जिला प्रभारी संजीव निगम सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।