अयोध्या। निर्दलीय महापौर प्रत्याशी अनीता शरद पाठक बाबा ने अयोध्या महानगर क्षेत्र के कृष्णानगर वार्ड संख्या 11 में जनसंपर्क अभियान चलाया । शरद पाठक बाबा ने लोगों से कहा कि इन वार्डों के सभी कच्चे रास्तों और गलियों में इंटरलॉकिंग के जरिए पक्का रास्ता किया जायेगा , पक्की नालियां और स्ट्रीट लाइटें लगवाकर वार्ड की वर्तमान स्थिति में सुधार किया जायेगा। जब तक पूरी सुविधा नगर निगम के द्वारा नही देंगे तब तक हाउस टैक्स नहीं लिया जाएगा।
