मिल्कीपुर, अयोध्या । इनायत नगर थाना क्षेत्र के रनापुर गांव में एक सप्ताह पूर्व हुई मारपीट के मामले में एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ जानलेवा हमला सहित दलित उत्पीड़न का केस दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस अभी किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
इनायत नगर थाना क्षेत्र के पीड़ित हरिराम पुत्र राम रूप निवासी रनापुर ने एसएसपी अयोध्या को शिकायती पत्र देते हुई कार्यवाही की गुहार लगाई। उन्होंने दी हुई तहरीर में आरोप लगाया है कि बीते 13 जनवरी की दोपहर उनका बेटा घर के पास स्थित तालाब पर बैठा था। तभी गांव के लहूरी पुत्र लुटावन व उनका बेटा लखन तालाब के पास से जा रहे थे। तभी उक्त लोगों ने उसके के बेटे को तालाब पर बैठा देखा तो उक्त लोग जातिसूचक गालियां देते हुए बर्बरता पूर्वक पीटने लगे। जिसे देख गांव के बंसी ठाकुर व नान सिंह दौड़ कर बीच-बचाव किया जिससे उनके बेटे की जान बची। पीड़ित का यह भी आरोप है कि घटना के आधे घंटे बाद मामले की तहरीर इनायत नगर पुलिस को दी थी। लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई। एसएसपी ने मामले को संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह को तत्काल मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही करने का निर्देश दिया। एसएसपी के निर्देश पर घटना के एक सप्ताह बाद प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने लहूरी पुत्र लुटावन तथा लखन पुत्र लहूरी के खिलाफ जानलेवा हमला सहित दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है।