Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या करवा चौथ की रात शराबी पुत्र ने माता-पिता की फावडे से...

करवा चौथ की रात शराबी पुत्र ने माता-पिता की फावडे से कर दी हत्या

0

कुमारगंज,अयोध्या। इनायतनगर अंतर्गत चौकी क्षेत्र हैरिंग्टनगंज की सागर पट्टी पंधिला गांव में बीती रात करीब पौने ग्यारह बजे अपने माता-पिता की कलयुगी पुत्र ने धारदार फावड़ा से हत्या कर दी। एसपी व पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। आरोपी पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।



मिली जानकारी के मुताबिक बालेंद्र तिवारी बुधवार की रात को शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा। उसकी पत्नी ने करवा चौथ का व्रत रखा था। पूजा-पाठ करने के पश्चात जब वह व्रत खोलने जा ही रही थी। शराबी पति नशे में धुत होकर घर आया और किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। जिसपर उसे पीटना शुरू कर दिया। मारपीट की आवाज सुन बालेंद्र के पिता राजमणि तिवारी उम्र करीब 55 वर्ष व माता सरोज तिवारी दोनों ने बेटे को समझाने गए। लेकिन माता-पिता की बात ना सुनकर हत्यारा अपना संतुलन खोकर फावड़ा उठाकर माता- पिता पर वार कर गंभीर घायल कर दिया।

परिजनों के द्वारा घटना की जानकारी नजदीकी पुलिस चौकी हैरिंग्टनगंज प्रभारी को दी। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर गंभीर घायल बुजुर्ग दंपति को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मिल्कीपुर पहुंचाया गया। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान बुजुर्ग दंपति ने दम तोड़ दिया। इनायतनगर की पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर विच्छेदन की कार्रवाई पूर्ण की गई।

घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर, सीओ आशीष निगम मौके पर पहुंचे कर घटना की जांच पड़ताल की। एसएसपी ने बताया कि पति पत्नी के बीच में विवाद हो रहा था इस बीच माता-पिता भी पहुंच गए और समझने का प्रयास कर ही रहे थे । बालेंद्र ने अपने माता-पिता पर फावड़े से वार कर दिया जिससे बुजुर्ग माता-पिता गंभीर घायल हो गए। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोपी बालेंद्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान बालेंद्र ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।

ग्रामीणों के बताया कि बालेंद्र तिवारी हैरिंग्टनगंज बाजार में पान की गुमटी से अपने परिवार का जीवन यापन करता हैं जिसे एक पुत्री 15 वर्ष और एक पुत्र भी 10 वर्ष का हैं। मृतक बुजुर्ग दंपति के दो पुत्र थे बालेंद्र सबसे बड़ा था और छोटे पुत्र प्रवेश तिवारी के साथ ही माता-पिता रह रहे थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version