अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि 22 जनवरी को सरयू तट पर दीपोत्सव के साथ आतिशबाजी का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। सभी जनपद मुख्यालयों पर 14 जनवरी को जनप्रतिनिधियों के साथ विशेष सफाई अभियान की शुरूआत होगी। उन्होंने बताया कि शहर के मुख्य मार्ग रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट से मंदिर मार्ग आदि की विशेष सफाई करते हुये इसे धूल एवं गंदगी मुक्त किया जायेगा। सिंचाई विभाग द्वारा 1.37 किमी तक नदी पर बैरियर बनाया जायेगा। 18 जनवरी से किसी भी प्रकार के निजी भवनों आदि में निर्माण कार्य आदि करने पर रोक लगाई गयी है। कुम्भ मेला की भांति स्थापित शौचालयों की नगर विकास सफाई व्यवस्था करायेंगें। 50 मुख्य स्थानों पर पेयजल/वाटर कूलर की व्यवस्था होगी व 250 पुलिस गाइड को भी तैनात किया जायेगा। 14 जनवरी तक डिजिटल टूरिस्ट एप लांच हो जाएगा।