@ बिपिन सिंह
पूरा बाजार, अयोध्या। दशरथ समाधि स्थल के परिसर में सूर्यवंश क्षत्रिय समाज की महापंचायत में 22 जनवरी 2024 को सर्वसम्मति से एक निर्णय लिया गया था कि आज से एक वर्ष बाद रामलला के विग्रह के प्राण – प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ व 144 वर्ष में पड़ने वाले प्रयागराज के महा कुम्भ के उपरांत ही हम राम वंशज श्री राम लला के प्रतिमा के समक्ष वैदिक पूजन – अर्चन कर दर्शन प्राप्त करेंगे।
