अयोध्या। आयुक्त सभागार में मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में, कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में, विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव की अध्यक्षता में आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अंतर्गत मेरी माटी, मेरा देश एवं हर घर तिरंगा अभियान के तहत पंच प्रण शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत देश भक्तों को नमन करने और उनकी स्मृतियों को हृदय से सजोने और उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा ग्रहण करने, युवाओं को उनके बलिदान एवं देशभक्त के बारे में बताने, हर वर्ग व हर समुदाय को अपने राष्ट्र के कृति संकल्पित करने के लिए पूरे देश में ‘मेरी माटी मेरा देश‘ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत कार्यालयों में, विद्यालयों में, तहसीलों एवं ग्रामों में पंचप्रण की शपथ दिलायी गयी
इस अवसर पर आयुक्त कार्यालय में संयुक्त विकास आयुक्त अरविन्द चन्द्र जैन, अपर आयुक्त न्यायिक राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी सहित आयुक्त कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी, कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, सहायक अभिलेख अधिकारी रामकुमार शुक्ला, रेजीडेंट मजिस्ट्रेट संदीप कुमार श्रीवास्तव सहित अधिकारी/कर्मचारी व विकास भवन सभागार में परियोजना निदेशक आर0पी0 सिंह, डूडा अधिकारी यामिनी रंजन, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी धीरेन्द्र कुमार यादव सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।